Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

जम्मू : आक्ट्राय पोस्ट पर कल से नियमित रूप से शुरू की जाएगी रिट्रीट सेरेमनी, नियम लागू


आरएसपुरा, : भारत पाकिस्तान सीमा पर स्थित आक्ट्राय पोस्ट पर कल शनिवार से नियमित रिट्रीट सेरेमनी शुरू कर दी जाएगी। आक्ट्राय पोस्ट पर रिट्रीट सेरेमनी को शुरू करने का फैसला आज लिया गया। रिट्रीट सेरेमनी में आने वाले पर्यटकों के लिए कुछ नियम लागू करने के साथ व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लागू किए जा रहे नियम व व्यवस्था के मुताबकि इस बार कम दर्शकों के साथ ही इसकी शुरुआत होगी।

रिट्रीट सेरेमनी का समय शाम साढ़े पांच बजे का होगा। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर 2 जनवरी 2022 से रिट्रीट सेरेमनी को बंद कर दिया गया था। अब सीमा सुरक्षा बल ने पर्याटक विभाग के सहयोग से इसको दोबारा से शुरू करने का फैसला लिया है। इसके लिए नियम तय किए गए कि किस तरह से दर्शकों की इस दौरान एंट्री होगी। आक्ट्राय पोस्ट पर आयोजित हाेने वाली रिट्रीट सेरेमनी में 2 हजार के लगभग दर्शको के बैठने की व्यवस्था है। कोरोना नियमाें का पालन करते हुए यह संख्या आधी की जा सकती है। इसके अलावा समारोह स्थल पर मॉस्क का पहना होना भी अनिवार्य होगा।