News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी ढेर


  1. श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में जारी मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक शीर्ष आतंकवादी ढेर हो गया है। अवंतीपोरा के त्राल इलाके के तिलवानी मोहल्ला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

पुलिस महानिरीक्षक, कश्मीर, विजय कुमार ने जेईएम आतंकवादी की पहचान शाम सोफी के रूप में की। कुमार ने बताया, “त्राल मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का शीर्ष कमांडर शाम सोफी मारा गया।”

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुरू में कहा था कि पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं। बाद में इसने सूचित किया कि तिलवानी मोहल्ला में चल रहे ऑपरेशन के दौरान एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया गया था।