श्रीनगर। : जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल की। जहां नेकां ने अकेले दम पर 42 सीटें जीतीं वहीं, कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत अख्तियार की। अब सबकी निगाह जम्मू-कश्मीर के नए सीएम चेहरे पर है।
जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन कामयाब हुआ। दोनों पार्टियां केंद्रशासित प्रदेश में कुल 48 सीटों को अख्तियार कर पाने में सफल हो सकी। अब जम्मू-कश्मीर को आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद पहला मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है। ऐसे में आज नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक दल की बैठक हुई। इसमें विधायकों ने उमर अब्दुल्ला को अपना नेता चुना है।
इसी क्रम में नेशनल कान्फ्रेंस के नवनिर्वाचित विधायकों ने उमर अब्दुल्ला को सर्वसम्मति से अपना नेता चुन लिया है। डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने भी इसकी पुष्टि की और कहा कि आज दोपहर को सभी नवनिर्वाचित विधायकों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक हुई है। इसमें उमर अब्दुल्ला को नेता बनाए जाने को लेकर सभी सहमत रहे।