जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहा है। मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। पहले चरण के लिए 24 सीटों पर मतदान जारी है। मतदान के लिए सुबह से ही पोलिंग बूथ पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। 24 सीटों पर कई दिग्गजों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी। दोपहर 1 बजे तक 41 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं किश्तवाड़ के बागवान मोहल्ला स्थित मतदान केंद्र पर मतदाताओं की पहचान को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के बाद मतदान कुछ देर के लिए रोक दिया गया।
बता दें कि जम्मू कश्मीर में धारा-370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है। चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पहले चरण के लिए जिन सीटों पर मतदान होना है उस पर कांग्रेस-नेकां गठबंधन, पीडीपी सहित कई अन्य दलों के उम्मीदवार चुनाव को रोचक बना रहे हैं।
18 Sept 20241:50:02 PM
JK Election Phase 1 Voting LIVE: जम्मू-कश्मीर में दोपहर 1 बजे तक 41 फीसदी हुआ मतदान
जम्मू-कश्मीर में दोपहर 1 बजे तक 41% मतदान, किश्तवाड़ सबसे ज्यादा 56.86 फीसदी हुई वोटिंग।
18 Sept 20241:31:04 PM
Jammu Kashmir Phase 1 voting Live: राजपोरा के नेकां उम्मीदवार गुलाम मोहि उद्दीन मीर ने डाला वोट
राजपोरा विधानसभा क्षेत्र से जेकेएनसी उम्मीदवार गुलाम मोहि उद्दीन मीर ने पुलवामा के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
18 Sept 20241:21:28 PM
Jammu Kashmir Elections Phase 1 polling Live: वोटिंग के बीच किश्तवाड़ में हुआ विरोध प्रदर्शन
किश्तवाड़ के बागवान मोहल्ला स्थित मतदान केंद्र पर मतदाताओं की पहचान को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के बाद मतदान कुछ देर के लिए रोक दिया गया।
18 Sept 202412:34:33 PM
Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024 Live: वोटिंग के लिए कश्मीरी हिंदू मतदाताओं का जोश हाई
विशेष मतदान केंद्र मुट्ठी मिक्सड स्कूल में वोटिंग के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे कश्मीरी हिंदू मतदाता।
18 Sept 202412:30:53 PM
Jammu Kashmir Elections Phase 1 polling Live: महबूबा मुफ्ती की मां ने डाला वोट
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की मां गुलशन आरा ने अनंतनाग में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। गुलशन आरा ने कहा कि मैं चाहती हूं कि जो भी सीएम बने, हालात सुधरने चाहिए।
18 Sept 202412:29:04 PM
JK Voting LIVE: भाजपा उम्मीदवार सुशील शर्मा ने नेकां-कांग्रेस और पीडीपी पर साधा निशाना
पद्दर-नागसेनी विधानसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार सुनील शर्मा ने कहा कि मैं मतदाताओं को बधाई देना चाहता हूं, जिस तरह से लोग अपने घरों से निकल रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, यह सब दर्शाता है कि लोगों का लोकतंत्र में बहुत विश्वास है और जिस तरह से लोग बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छी खबर है।
सुनील शर्मा ने कहा कि आपने देखा होगा कि जब भी यहां प्रतिशत कम होता था, तो कांग्रेस या नेशनल कॉन्फ्रेंस या पीडीपी जीत जाती थी। क्योंकि उन्हें आतंकवादियों से संरक्षण मिला हुआ था। आज लोग खुले दिल से चुनाव में भाग ले रहे हैं और चुनाव सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति समर्थन और समर्पण है।
18 Sept 202412:15:53 PM
Jammu Kashmir Phase 1 voting Live: पहले चरण के सभी 24 सीटों का मतदान प्रतिशत
कुल मतदान प्रतिशत: 26.72%
1. अनंतनाग – 16.90%
2. अनंतनाग (पश्चिम) – 21.26%
3. बनिहाल -30 %
4. भद्रवाह -30.38 %
5. डीएच पोरा -27.74 %
6. देवसर – 24.32%
7. डोडा – 31.96 %
8. डोडा (पश्चिम)-35.08 %
9. दूरू – 26.97%
10. इंदरवाल -40.36%
11. किश्तवाड़ -26.38%
12. कोकरनाग (ST)-29%
13. कुलगाम -26%
14. पैडर-नागसेनी-32.15%
15. पहलगाम -31.62%
16. पंपोर -19.60%
17. पुलवामा-23.09%
18. राजपोरा-21.17%
19. रामबन-32.85%
20. शांगस – अनंतनाग (पूर्व)-25.09%
21. शोपियां-27%
22. श्रीगुफवारा-बिजबेहरा-27.60%
23. त्राल -17.50%
24. जैनापोरा -25 %
18 Sept 202411:46:22 AM
Jammu Kashmir Elections Phase 1 polling Live: रामबन में व्हील चेयर पर वोट डालने पहुंचा मतदाता
रामबन के मैत्रा में व्हील चेयर पर वोट डालने पहुंचा एक दिव्यांग मतदाता।
18 Sept 202411:25:45 AM
JK Election Phase 1 Voting LIVE: वोटर लिस्ट में नहीं आ रहे कश्मीरी हिंदुओं के नाम
जम्मू के विशेष मतदान केंद्रों पर कश्मीरी हिंदुओं के वोटर लिस्ट में नाम नहीं आने के मामले फिर आ रहे हैं। उदय वाला सेंटर में सुबह से लेकर अब तक तकरीबन 40 मामले आ चुके लेकिन पोलिंग बूथ अधिकारियों ने भी पूरा सहयोग कर मामले निपटाए। एपिक नंबर के जरिए जांच पड़ताल कर सप्लीमेंट वोटर स्लिप जारी की जा रही। शारदा रैना जो सुबह ही वोट डालने आ गए थे, मगर मत सूची में नाम नहीं था। 1 घंटे की प्रक्रिया से गुजरने के बाद उनको वोट डालने का अब मौका मिला है।
18 Sept 202411:20:52 AM
पुलवामा एसएसपी पी डी नित्या ने कहा- सुरक्षा को लेकर उचित व्यवस्था
पुलवामा एसएसपी पी डी नित्या ने कहा कि पुलवामा जिले में मतदान जारी है और जिले में दो विधानसभा क्षेत्र हैं। 245 मतदान केंद्र हैं। हमें अच्छे मतदान की उम्मीद है। उचित सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
18 Sept 202411:13:59 AM
Jammu Kashmir elections 2024 Live Updates: कश्मीरी प्रवासी वोटर्स ने कड़ी सुरक्षा के बीच किया मतदान
आईआईटी कॉलेज परिसर जम्मू में कश्मीरी प्रवासी मतदाताओं ने कड़ी सुरक्षा के बीच किया मतदान।
18 Sept 202411:05:16 AM
Jammu Kashmir Elections Phase 1 polling Live: मतदान के दिन बहिष्कार की टूट गईं बेड़ियां
कुलगाम जिले के कई गांवों में मतदान जारी है। मतदान के निर्धारित समय से पहले ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। जिनमें पहली बार मतदान करने वाले मतदाता भी शामिल थे। उनका कहना है कि बहिष्कार से कुछ हासिल नहीं हुआ।
18 Sept 202410:35:54 AM
Jammu Kashmir voting Live: वोट डालने के बाद डोडा से नेकां उम्मीदवार ने कही ये बात
वोट डालने के बाद डोडा विधानसभा क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार खालिद नजीब सुहरवर्दी ने कहा ने कहा कि मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। अच्छा रुझान है। हमें उम्मीद है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस जीतेगी। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और वोट करें। यह कोई साधारण चुनाव नहीं है, यह 10 साल बाद आया है। हम यहां राज्य का दर्जा और विशेष दर्जा चाहते हैं। हम इसके लिए लड़ेंगे और यह उस दिशा में पहला कदम है।
18 Sept 202410:26:30 AM
Jammu Kashmir Chunav Phase 1 polling Live: वोटिंग को लेकर महिलाओं में जोश
विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए किश्तवाड़ विधानसभा क्षेत्र में एक महिला मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद महिला मतदाता स्याही लगी अपनी उंगलियां दिखाती हुई। किश्तवाड़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने शगुन परिहार, नेकां ने सज्जाद अहमद किचलू और पीडीपी ने फिरदौस अहमद टाक को मैदान में उतारा है।
18 Sept 202410:20:20 AM
Jammu Kashmir voting Live: इस पोलिंग बूथ पर अब तक सिर्फ 40 कश्मीरी हिंदूओं ने डाला वोट
तालाब तिल्लो कृषि भवन में बनाए गए विशेष मतदान केंद्र पर मतदान की रफ्तार धीमी हो गई है । 10 बजे तक मात्र 40 कश्मीरी हिंदुओं ने यहां वोट डाले हैं। यहां पर 16 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं और सभी खाली-खाली नजर आ रहे हैं।
18 Sept 202410:13:50 AM
Jammu Kashmir Elections Phase 1 polling Live: भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर बोले- जम्मू-कश्मीर बदल गया है
भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि लोग बहुत उत्साहित हैं और सुबह 6 बजे से ही वोट डालने के लिए लंबी कतारों में खड़े हैं। जम्मू-कश्मीर बदल गया है। लोग लोकतंत्र के जरिए अपनी आवाज़ बुलंद करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर ने अब आतंकवाद, अलगाववाद, बम, ग्रेनेड और गोलियों को नकार दिया है और बैलेट पेपर को चुना है और बैलेट पेपर के ज़रिए अपनी बात कहना चाहता है।
अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि 2019 के बाद लोगों को भारतीय लोकतंत्र पर गर्व है और आज लोग अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने के लिए बाहर आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि पीएम मोदी का नया जम्मू-कश्मीर का नारा अब सफल हो गया है।
18 Sept 202410:03:46 AM
Jammu Kashmir voting Live: मल्लिकार्जुन खरगे ने लोगों से की वोटिंग में भाग लेने की अपील
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोगों से चुनाव में भाग लेने की अपील की।
18 Sept 20249:57:47 AM
Jammu Kashmir elections Phase 1 voting Live: इन जिलों में इतने प्रतिशत हुआ मतदान
जम्मू-कश्मीर में सुबह 09:00 बजे तक लगभग 11.11 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें से अनंतनाग जिले में 10.26%, डोडा जिले में 12.90%, किश्तवाड़ जिले में 14.83%, कुलगाम जिले में 10.77%, पुलवामा जिले में 9.18%, रामबन जिले में 11.91% और शोपियां जिले में 11.44% मतदान हुआ।
18 Sept 20249:55:38 AM
Jammu Kashmir Elections Phase 1 polling Live: वोटिंग के बीच उमर अब्दुल्ला ने दिया ये बयान
नेकां के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमें उम्मीद है कि लोग नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच हमारे गठबंधन के उम्मीदवारों और सीपीएम के एक उम्मीदवार को वोट देंगे। मतदाता फैसला करेंगे। हमने जम्मू-कश्मीर के लिए अगले पांच साल का अपना एजेंडा लोगों के सामने रखा। देखते हैं क्या होता है। उन्होंने कहा कि ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये 10 साल बाद हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इन 10 सालों में कई चीजें बदल गईं। जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में विभाजित कर दिया गया। लद्दाख को हमसे अलग कर दिया गया। हमें यूटी (केंद्र शासित प्रदेश) का दर्जा दिया गया, हालांकि हमें नहीं पता कि इससे हमें क्या फायदा हुआ। हम 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर के साथ जो हुआ उसे नहीं भूले हैं।
18 Sept 20249:46:59 AM
Jammu Kashmir Elections Phase 1 polling Live: सुबह 9:30 बजे तक 11.11 प्रतिशत वोटिंग
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। सुबह 9:30 बजे तक 11.11 प्रतिशत वोटिंग।
18 Sept 20249:34:18 AM
JK Voting LIVE: कुलगाम जिला प्रशासन ने निगरानी के लिए स्थापित किया नियंत्रण कक्ष
Jammu Kashmir Election 2024 Voting Live: जिला प्रशासन कुलगाम ने जिले में चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए एक चुनाव नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।
18 Sept 20249:26:34 AM
Jammu and Kashmir Elections 2024 Live: अशोक गहलोत बोले- जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के पक्ष में माहौल
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पक्ष में माहौल है। पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया और तीन परिवारों पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है। जम्मू-कश्मीर में बीजेपी
18 Sept 20249:22:39 AM
JK Voting LIVE: रामबन में गति पकड़ने लगा मतदान, भारी संख्या लाइन में खड़े हैं मतदाता
धीमी रफ्तार से शुरू हुआ मतदान समय के साथ गति पकड़ने लगा है। रामबन जिला के बनिहाल विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर मताधिकार प्रयोग करने के लिए कतार में खड़े लोग।
18 Sept 20249:11:36 AM
Jammu Kashmir Election 2024 Voting: अनंतनाग के फर्स्ट टाइम वोटर ने कहा- हम अच्छी सरकार चाहते हैं
अनंतनाग के फर्स्ट टाइम वोटर मोहम्मद सुल्तान खान नाम के एक मतदाता ने कहा कि मैंने आज पहली बार वोट दिया है। कश्मीर में बेरोजगारी है, अर्थव्यवस्था खराब है, मैं युवाओं से वोट देने की अपील करता हूं। हम यहां एक अच्छी सरकार चाहते हैं।
18 Sept 20249:00:16 AM
JK Election Phase 1 Voting LIVE: किश्तवाड़ से बीजेपी उम्मीदवार शगुन परिहार ने डाला वोट
किश्तवाड़ से बीजेपी उम्मीदवार शगुन परिहार ने किया मतदान।
18 Sept 20248:48:02 AM
Jammu Kashmir Election 2024 Voting Live: गृह मंत्री अमित शाह ने वोटर्स से की वोट डालने की अपील
गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से मतदान की अपील करते हुए एक्स पर लिखा कि आतंकमुक्त जम्मू-कश्मीर का निर्माण, वहां के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और विकास कार्यों को गति दृढ़ इच्छाशक्ति वाली सरकार ही दे सकती है। आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के लिए जा रहे मतदाताओं से मेरी यह अपील है कि एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जो यहां के युवाओं की शिक्षा, रोजगार, महिलाओं के सशक्तीकरण और क्षेत्र में अलगाववाद व परिवारवाद की समाप्ति के लिए प्रतिबद्ध हो।
18 Sept 20248:43:05 AM
J&K Election 2024 Voting Live:किश्तवाड़ से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने कहा- मुझे सेवा का मौका दें
किश्तवाड़ से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने कहा ने कहा कि लोगों ने मुझे बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया है और इसी वजह से भाजपा यहां अपनी सरकार बनाएगी। मैं लोगों से अनुरोध करती हूं कि वे मुझे उनकी सेवा करने का मौका दें।
18 Sept 20248:41:01 AM
Jammu Kashmir Election Live: पीडीपी नेता मोहित भान ने कहा- जनता दिखा रही वो किसके साथ खड़ी है
5 अगस्त 2019 के बाद दिल्ली ने जो फैसले लिए हैं और जिस तरह से वे जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ बहुत अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं, ये कतारें इसकी गवाही दे रही हैं। यह बयान पीडीपी नेता और प्रवक्ता मोहित भान ने दिया है।
उन्होंने कहा कि 8 अक्टूबर को जब हम नतीजे देखेंगे, तो आप देखेंगे कि लोगों का फैसला 5 अगस्त 2019 के फैसले के खिलाफ है। जनता के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है वो उससे खुश नहीं हैं। उन पर फैसले थोपे जा रहे हैं। निर्णय लेने में उनकी कोई भूमिका नहीं है।
मोहित भान ने कहा कि जनता में गुस्सा है और इसीलिए वे अपना वोट डालने के लिए बाहर आ रहे हैं और दिखा रहे हैं कि वो किसके साथ खड़ी है और किसके साथ नहीं।
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पुलवामा सीट से मोहम्मद खलील बंद को मैदान में उतारा है, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने अब्दुल वहीद उर रहमान पारा को मैदान में उतारा है।
18 Sept 20248:31:03 AM
Vidhan Sabha Chunav 2024 Voting: बनिहाल के एक मतदान केंद्र का दृश्य
कांग्रेस ने बनिहाल विधानसभा सीट से विकार रसूल वानी, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सज्जाद शाहीन को, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने इम्तियाज अहमद शान को और बीजेपी ने मोहम्मद सलीम भट्ट को मैदान में उतारा है।
18 Sept 20248:28:23 AM
Jammu Kashmir Election 2024 Voting Live: गडोल कोकरनाग में पोलिंग बूथ पर वोटर्स की लंबी लाइन
दक्षिण कश्मीर के गडोल कोकरनाग में मतदान केंद्रों के बाहर मतदान करने वालों की कतार।
18 Sept 20248:25:58 AM
J&K Election ‘लोगों की कतारें महंगाई के खिलाफ आंदोलन’, नेकां उम्मीदवार सज्जाद अहमद किचलू का बयान
किश्तवाड़ से नेकां उम्मीदवार सज्जाद अहमद किचलू ने कहा कि 10 साल बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों को अपना प्रतिनिधि चुनने का मौका मिला है। लोग खुश हैं। लोगों की जो कतारें हम देख रहे हैं, ये महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन है।
18 Sept 20248:17:09 AM
बनिहाल से बीजेपी उम्मीदवार सलीम भट्ट ने कहा- यहां के लोग बदलाव चाहते हैं
वोट डालने के बाद बनिहाल विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार मोहम्मद सलीम भट्ट ने कहा कि मैं खुश हूं और यहां चुनाव कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग को बधाई देता हूं। यहां के लोग बदलाव चाहते हैं और बदलाव चाहते हैं. उन्होंने कहा कि विकास, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं, स्कूलों के लिए वोट करने के लिए मैं लोगों से बड़ी संख्या में बाहर आने की अपील करता हूं ताकि यहां विकास हो सके।
18 Sept 20248:02:04 AM
राजपोरा सीट से अवामी इत्तेहाद पार्टी के कैंडिडेट मोहम्मद अल्ताफ भट ने की मतदान की अपील
राजपोरा विधानसभा सीट से अवामी इत्तेहाद पार्टी द्वारा समर्थित उम्मीदवार मोहम्मद अल्ताफ भट ने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और वोट करें क्योंकि यह हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि एक अच्छे उम्मीदवार को चुनें। 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और वोट देने के लिए बाहर आ रहे हैं।
18 Sept 20247:56:41 AM
रामबन विधानसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
रामबन विधानसभा क्षेत्र में स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल रामबन में बने मतदान केंद्र पर वोटिंग सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गई है। मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
18 Sept 20247:50:05 AM
शगुन परिहार ने वोट डालने से पहले अपने आवास पर की पूजा-पाठ
किश्तवाड़ विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने वोट डालने से पहले अपने आवास पर प्रार्थना की। शगुन परिहार के पिता अजीत परिहार और चाचा अनिल परिहार की नवंबर 2018 में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
18 Sept 20247:38:47 AM
Jammu Kashmir Election Voting Live: कुलगाम में कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता
सीपीआईएम ने कुलगाम सीट से मुहम्मद यूसुफ तारिगामी को, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने नजीर अहमद लावे को और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने मोहम्मद अमीन डार को मैदान में उतारा है।
18 Sept 20247:34:45 AM
किश्तवाड़ में बोले मतदाता- बेरोजगारी और महंगाई खत्म करने के लिए डाला वोट
किश्तवाड़ में वोट डालने के बाद एक वोटर ने कहा कि आज 10 साल बाद चुनाव हो रहे हैं। हम चाहते हैं कि बेरोजगारी और महंगाई खत्म हो। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने वोट डाला है। हम चाहते हैं कि लोग बड़ी संख्या में वोट करें।
18 Sept 20247:28:30 AM
Jammu Kashmir Election 2024 Voting Live: वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंचने लगे मतदाता
पहले चरण के लिए मतदान शरू हो गया है। डोडा में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचने लगे हैं। डोडा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने खालिद नजीब को, बीजेपी ने गजय सिंह राणा को, कांग्रेस ने शेख रियाज को और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी)
18 Sept 20247:21:36 AM
पुलवामा में वोट डालने के लिए कतार में खड़े मतदाता
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में वोट डालने के लिए लाइन में खड़े मतदाता।
18 Sept 20247:16:37 AM
प्रधानमंत्री मोदी ने फर्स्ट टाइम वोटर्स से की मतदान करने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने के साथ, मैं उन सभी निर्वाचन क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आग्रह करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं विशेष रूप से पहली बार वोट डालने वाले युवाओं से आग्रह करता हूं कि वो अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
18 Sept 20247:12:20 AM
Jammu Kashmir Election 2024 Voting Live: किश्तवाड़ में एक मतदान केंद्र का दृश्य
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के लिए 24 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। देखिए
18 Sept 20247:06:54 AM
Jammu Kashmir Election 2024 Voting Live: जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू
जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर।
Polling for 24 Assembly constituencies across Jammu & Kashmir (16 in Kashmir and 8 in Jammu), begins.
18 Sept 20247:03:12 AM
Jammu Kashmir Chunav 2024 Voting Live: वोटिंग को लेकर अनंतनाग में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र के रानीपोरा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है।
18 Sept 20246:55:57 AM
Jammu Kashmir Election 2024 Voting Live: पहले चरण के लिए मॉक पोलिंग शुरू
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए मॉक पोलिंग शुरू हो गई है।
18 Sept 20246:48:15 AM
Vidhan Sabha Chunav 2024 Voting: मतदान केंद्र के बाहर वोट डालने के लिए कतार में मतदाता
कुलगाम में एक मतदान केंद्र के बाहर लोग वोट डालने के लिए कतार में लगे हैं। मतदान थोड़ी देर में शुरू होने वाला है। जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) पर पहले चरण में आज मतदान हो रहा है। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त होने के बाद से यहां पहला विधानसभा चुनाव है।
18 Sept 20246:45:49 AM
Jammu Kashmir Election 2024 Live जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हो रहा विधानसभा चुनाव
जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा का चुनाव हो रहा है। जम्मू-कश्मीर में पिछला विधानसभा चुनाव साल 2014 में हुआ था।
18 Sept 20246:44:01 AM
Jammu Kashmir Election 2024 phase 1: जम्मू संभाग की 8 और कश्मीर की 16 सीटों पर वोटिंग
जम्मू कश्मीर की 24 विधानसभा सीटों में कश्मीर घाटी की 16 जबकि जम्मू संभाग की आठ सीटों पर मतदान होना है।