- श्रीनगर, । जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल, शोपियां जिले के हाजीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। खबर लिखे जाने तक एनकाउंटर जारी है और जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। वहीं आतंकी की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम कर रही है मुकाबला
आपको बता दें कि सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम आतंकियों से मुकाबला कर रही है। खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों की टीम ने हाजीपोरा इलाके में आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया था। आतंकियों ने जब खुद को घिरता हुआ देखा तो उन्होंने फोर्स पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
दो दिन पहले पुलिस इंस्पेक्टर की हुई थी हत्या
आपको बता दें कि घाटी में आतंकियों के हमले और हमारी सेना के द्वारा दहशतगर्दों का खात्मा लगातार जारी है। दो दिन पहले शोपियां जिले के कनीपोरा इलाके में आतंकियों ने पुलिस इंस्पेक्टर परवेज अहमद की हत्या कर दी थी। परवेज नमाज अदा करके वापस लौट रहे थे कि पीछे से आतंकियों ने उनपर हमला कर दिया था। अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई थी। उसी दिन शोपियां के शिरमल इलाके में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था।