News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकी गिरफ्तार


श्रीनगर: पुलिस ने जिला बडगाम में आतंकी हिंसा फैलाने के षडयंत्र में जुटे लश्कर ए तैयबा के पांच ओवरग्राउंड वर्करों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से हथियार कुछ अन्य आपत्तिजनक साजो सामान भी मिला है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को अपने तंत्र से पता चला था कि बडगाम के खाग इलाके में लश्कर ए तैयबा ने अपने ओवरग्राउंड वर्करों का एक नया माडयूल तैयार किया है। यह माडयूल बडगाम जिले के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षाबलों और कुछ राजनीतिक दलाें के नेताओं व कार्यकर्ताओें पर हमले के षडयंत्र को अंजाम देने की तैयारी में लगा हुआ है।

 

पुलिस ने इस माडयूल काे पकड़ने के लिए अपने मुखबिरों को सक्रिय किया और माडयूल में शामिल पांच ओवरग्राउंड वर्करों को चिह्नित कर लिया। इसके बाद पुलिस ने सेना की 62 आरआर के जवानों के साथ मिलकर इन सभी काे पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया। यह अभियान मंगलवार की शाम को शुरु हुआ और आज सुबह समाप्त हुआ।

पकड़े गए पांच ओवरग्राउंड वर्करों की पहचान रौऊफ अहमद वानी, हिलाल अहमद मलिक, ताैफीक अहमद डार, दानिश अहमद डार और शौकत अली डार के रूप में हुई है।

पांचों की निशानदेही पर हथियारों का जखीरा बरामद

इन पांचों की निशानदेही पर पुलिस ने हथियारों का एक जखीरा व अन्य साजो सामान भी बरामद किया है। यह सभी बारामुला और बडगाम में सक्रिय लश्कर ए तैयबा के आतंकियों के अलावा गुलाम कश्मीर बैठे आतंकी सरगनाओं के साथ भी लगातार संपर्क में थे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इन सभी से पूछताछ जारी है। अन्य विवरण की प्रतीक्षा है।