बाहरसे आने वाले यात्रियोंको बाबा दर्शनके लिए कैण्ट स्टेशनपर की गयी थी स्थापित
कैण्ट रेलवे स्टेशनके सर्कुलेटिंग एरियामें बनी श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर न्यास सुविधा केन्द्रसे दर्शनके लिए टिकट की सुविधा जल्द बहाल होगी। इसके साथ ही लाइव दर्शनके लिए स्मार्ट सिटीके तहत लगायी जाने वाली एलईडी स्क्रीन भी अगस्त माह तक लगने की उम्मीद है। सर्कुलेटिंग एरियामें आरक्षण केन्द्रके निकट स्थान तय कर लिया गया है। एलईडी स्क्रीन पिछले साल ही लगनी थी लेकिन कोविडके चलते शुरू नहीं किया जा सका। इसकी डिजाइन अब स्वीकृत हुई है। लाइव दर्शनके लिए लगने वाली स्क्रीनके साथ ही यहां पहलेसे स्थापित श्री काशी विश्वनाथ न्यासके हेल्प डेस्क से श्रद्धालुओंको टिकट भी जारी किया जायेगा। पूर्व रेल राज्यमंत्री सुरेश सी अंगड़ीने कैंट स्टेशनपर हेल्प डेस्ककी स्थापना की थी। खासतौर से दक्षिण भारतीय यात्रियोंको बाबा की आरतीके दर्शनके लिए भटकना न पड़े, इसका ध्यान रखा गया था। बननेके करीब चार से पांच माहके बाद ही लॉकडाउन लगा। इसके बाद से यह हेल्प डेस्क बंद है।
हर माह बिकते थे लगभग पांच सौ से ज्यादा टिकट
हेल्प डेस्क से हर माह लगभग पांच से ज्यादा टिकट की बिक्री हो जाती थी। इसके लिए न्यास की ओरसे तीन शिफ्टमें कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी थी। ट्रेनें बंद होनेके बाद हेल्प डेस्क भी बंद कर दिया गया। हेल्प डेस्क की शुरुआत फिर से शुरू होगी। इस संबंधमें कैंट स्टेशनके निदेशक आनंद मोहन ने बताया कि जायेगी। अभी लाइव दर्शन के लिए स्क्रीन भी लगने वाली है।