पटना

जहानाबाद: अनियंत्रित क्रेन ने तीन नाबालिगों को कुचला, दो भाईयों की हुई मौत


बाइक पर सवार होकर राशन लेने गए थे तीनों नाबालिग

जहानाबाद। जिले के काको थाना क्षेत्र के मनियावां गांव के समीप एक अनियंत्रित क्रेन ने तीन नाबालिग को रौंद दिया, जिनमें दो की मौत हो गयी। वहीं एक नाबालिग की हालत चिंताजनक बनी हुई है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मणियांवां गांव के तीनों नाबालिग एक ही बाइक पर सवार होकर जहानाबाद की तरफ़ जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही क्रेन ने उन्हें कुचल दिया।

12 वर्षीय रवि कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। 13 वर्षीय रोहित कुमार को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल जहानाबाद में भर्ती कराया गया, जिसकी गंभीर स्तिथि को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पटना रफ़ेर कर दिया। पटना पहुंचने से पहले ही रोहित ने दम तोड़ दिया। तीसरे नाबालिग की हालत चिंताजनक बनी हुई है। उसका इलाज चल रहा है। इधर, घटना के बाद चालक क्रेन छोड़कर फ़रार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही दल बल के साथ काको थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह पहुंचे। दोनों नाबालिगों का शव कब्जे में लिए पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। मृतक के परिजनों ने बताया कि दुर्घटना में दोनों नाबालिग रिश्ते में चचेरे भाई हैं। अपने एक दोस्त के साथ राशन लाने जविप्र की दुकान पर जा रहे थे। सड़क पर खेल रहे एक बच्चे को बचाने के क्रम में क्रेन के ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और तीनों को रौंद दिया।

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार पांडेय, बीडीओ संजीव कुमार, अंचलाधिकारी दिनेश कुमार ने नाबालिगों के स्वजनों को समझाकर शांत कराया। अंचलाधिकारी ने यथाशीघ्र मुआवजे की राशि उपलब्ध कराने की बात कही। घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है।