पटना

जहानाबाद: घर से नकदी सहित ढाई लाख के जेवरात ले उड़े चोर


चहारदीवारी में सीढ़ी लगाकर घर मे घुसे चोरों ने वारदात को दिया अंजाम

जहानाबाद। जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में बीती रात एक घर से ढाई लाख के जेवर सहित नकदी की चोरी हो गयी। इस संबंध में पीड़ित सुधीर शर्मा ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि मंगलवार की रात उनका पूरा परिवार घर में सो रहा था। इसी क्रम में करीब ढाई बजे रात्रि में नींद खुली तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था व चहारदीवारी से एक सीढ़ी लगा हुआ था। उन्होंने कहा है कि जब मैं घर के अंदर कमरे में गया तो पाया कि सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है और अलमीरा टूटा हुआ है।

पीड़ित ने अपने आवेदन में बताया है कि उनकी अलमीरा से सोने की सीकरी, पटरी, झुमका, टीका सहित करीब ढाई लाख के आभूषण चोर ले भागे हैं। साथ ही बाईस हजार रुपए नकद, एक अटैची व बक्सा भी चोर ले उड़े हैं। इधर मामलें की सूचना पाकर परसबिगहा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित की ओर से आवेदन मिला है, जिसके आलोक में जांच पड़ताल की जा रही है।