पटना

जहानाबाद: चोरी की गाड़ी से टेहटा थाने की पुलिस करती है पेट्रोलिंग


एटीएम चोरी में पकड़ी गई थी सूमो गाड़ी

जहानाबाद। बिहार में पुलिस अपने अजब–गज़ब कारनामों की वजह से कई बार सुर्खियों में रहती है। इसबार जिले के टेहटा थाना की पुलिस सुर्खियों में है। यहां की पुलिस जब्त गाड़ी से गश्ती करने को लेकर सुर्खियों में है। दरअसल, पुलिस उस चोरी की गाड़ी से गश्ती कर रही है, जिसे एटीएम लूटकांड में जब्त किया था। जहानाबाद के टेहटा थाने की पुलिस ने इस गाड़ी को 2016 में एटीएम लूट मामले में जब्त किया था।

नियम के अनुसार विज्ञप्ति जारी कर अब तक गाड़ी को नीलाम कर दिया जाना चाहिए था, लेकिन जब कानून के रखवाले ही कानून तोड़ने पर उतारू नजर आ रहे हैं। इधर मामले के संज्ञान में आने के बाद एसपी दीपक रंजन ने इसे गंभीरता लेते हुये एएसपी हरिशंकर प्रसाद को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। बहरहाल एसपी के निर्देश पर एसपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।