पटना

जहानाबाद: डाक कर्मचारियों का 30वां द्विवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न


मखदुमपुर (जहानाबाद)। रविवार को मखदुमपुर मुससी स्थित एक निजी होटल में राष्ट्रीय डाक कर्मचारी का 30वां द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संगठन के सचिव अधयक्ष और कार्यकारणी के सदस्यों का चुनाव संपन्न हुआ। कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता व मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने शिरकत की। मौके पर डाककर्मियों ने पूर्व मुख्यमंत्री से पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की। साथ ही कर्मचारियों द्वारा निजीकरण को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई।

पुर्व मुख्यमंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं सरकार में हूँ, लेकिन निजीकरण के खिलाफ़ हूँ। उन्होंने कहा कि आपलोगों की मांगें जायज है और मैं आपकी मांग के साथ हूँ। इसे लेकर मैं प्रधानमंत्री और सबन्धित विभाग के मंत्री से मिलकर आपकी मांग को उनके समक्ष रखने का काम करेंगे।