पटना

जहानाबाद: डीएम ने की पढ़ना लिखना अभियान की शुरुआत


शिक्षा से वंचित लोगों को किया जाएगा शिक्षित

जहानाबाद। बिहार दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने शहर के रा. प्राथमिक विद्यालय, अम्बेदकर नगर में प्रौढ शिक्षा हेतु पढ़ना-लिखना अभियान का उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य है कि जिन लोगो ने अभी तक शिक्षा हासिल नहीं की है, उनको शिक्षित बनाया जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि यह जिला प्रशासन की एक नई पहल है जिसके माध्यम से संध्या पाठशाला का आयोजन कर शिक्षा से वंचित रहे युवकों को शिक्षा की मुख्यधारा से  जोड़ा जाएगा।

इस अभियान के पहले चरण में अंबेडकर नगर की वैसी महिलाएं जो शिक्षा से वंचित रही हैं, उनके लिए संध्या पाठशाला का शुभारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत नव नामांकित महिलाओं एवं वहां उपस्थित युवाओं को स्टडी किट प्रदान किया गया। इस अभियान को क्रियाशील रखने के लिए लिए उक्त विद्यालय में प्रतिनियुक्त सभी शिक्षक संध्या में महिलाओं को पढ़ाएंगे और सशक्त बनने की ओर इनका मार्गदर्शन करेंगे।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि डीआरसीसी भवन में कौशल विकास एवं रोजगार उन्मुखीकरण के लिए हुए एक दिवसीय कार्यशाला में शिक्षा हासिल ना कर पाने वाले जिन 30 महादलित समुदायों के युवाओं को सूचीबद्ध किया गया था, उनका शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य इस पढ़ना लिखना अभियान के माध्यम से होली के बाद शुरू किया जाएगा। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित कई अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।