-
-
- नदी के किनारे रहने वाले लोगों में मची अफ़रा-तफ़री, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
- डीएम ने कई इलाकों का लिया जायजा, पदाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति
-
जहानाबाद। जिले में एक बार फि़र से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। शहर में दरधा एवं यमुना नदी में एक बार फि़र से उफान आने से नदी के किनारे रहने वाले लोगों में अफ़रा-तफ़री मच गयी है। शहर के बीच से बहने वाली दोनों नदियों में अचानक आयी बाढ़ से तराई वाले मुहल्ले जाफ़रगंज एवं अम्बेडकर नगर मुहल्ले में पानी घुस गया है। लगातार नदी के पानी में हो रही वृद्धि से नदी के किनारे के घरों को खाली करना प्रारम्भ कर दिया गया है। स्थानीय निवासी मुस्ताक अहमद, ललिता देवी और शाहनवाज खातून ने बताया कि रात से ही नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है, जिससे शहर के निचले इलाके में बसे घरों में पानी घुस गया है।
शहर के खान बहादुर रोड से जाफ़रगंज, धानगावां जाने वाले पुलिया पर पानी चढ़ने से पूर्वी इलाके के कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। वहीं लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर जिला प्रशासन ने दरधा नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क किया था। इसके बावजूद नदी के किनारे लोगों ने अपना आशियाना जमा रखा है, जिससे खतरे की आशंका बनी हुई है।
इधर, नदी के जलस्तर में हुए वृद्धि को लेकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी रंगलाल राम ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि नदी के जलस्तर में और भी वृद्धि होने की संभावना है, जिसके मद्देनजर लोगों को सतर्क किया जा रहा है। वहीं आने-जाने को लेकर खान बहादुर सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग लगाई गई है।
तटबन्धों की चौबीस घण्टे करें निगरानी : एसपी
जहानाबाद। लगातार बारिश से नदियों में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने सभी थानाध्यक्षों एवं ओपी प्रभारी को निर्देश जारी किया है। उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि तटबंधों एवं नदी के किनारे वाले इलाकों पर चौबीस घंटे निगरानी रखेंगे। साथ ही सभी संवेदनशील जगहों पर गृहरक्षक और चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे व थाना स्तर से सतत पेट्रोलिंग गश्ती करते रहेंगे। परिचारी प्रवर को इस हेतु आवश्यक पुलिस बल उपलब्ध कराने के लिए आदेशित किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को स्वयं भ्रमणशील रहकर स्थिति का जायजा लेते रहने की हिदायत दी है ताकि किसी भी जानोमाल की क्षति को ससमय रोका जा सके।
जिला प्रशासन ने भी नदी किनारे रहने वाले सभी लोगों को सतर्क रहने और नदी के पास न जाने की सलाह दी है। हालांकि लगातार नदी के पानी में हो रही वृद्धि से नदी के किनारे बसे लोगों ने घरों को खाली करना भी शुरू कर दिया है। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नदी के दोनों ओर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
डीएम ने निरीक्षण कर हालात का लिया जायजा
जलस्तर में हुई वृद्धि के बाद जिला पदाधिकारी हिमांशु कुमार राय ने कई इलाकें का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत जाफ़रगंज से बाजार की ओर आने वाले पुल का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने मोदनगंज प्रखंड के बंधुगंज पंचायत के झुनकी पूल का निरीक्षण करते हुए हुलासगंज प्रखंड अंतर्गत उदेरास्थान बराज का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने बताया कि झारखंड में अधिक बारिश होने के कारण पानी छोड़ा गया है, जिसके कारण जिले की नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।
नदियों में जलस्तर बढने से कुछ प्रखंड प्रभावित हुए हैं, जहां दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त करते हुए आवागमन पर रोक लगा दिया गया है। साथ ही जगह-जगह पर बैरिकेडिंग कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जलस्तर का लेवल मेंटेन कर उदेरास्थान में बराज से पानी के निकासी कम करने का निदेश दिया गया है, ताकि आम जनजीवन प्रभावित न हो सके। डीएम ने जिलावासियों से भी अपील करते हुए कहा है कि नदियों के किनारे न जाए। सभी लोग समय-समय पर दिए जाने वाले गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए सजग एवं सतर्क रहें।