पटना

जहानाबाद: मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोगोँ ने की टीकाकरण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील


जहानाबाद। टीकाकरण अभियान को शत प्रतिशत लागू कराने को लेकर अब मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोग भी आगे आने लगे है। कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय कोविड वैक्सीन का टीका ही है। जितना ही अधिक लोग वैक्सीन लेंगे, उतना ही अधिक हम अपने परिवार, समाज व इस जिले को कोविड संक्रमण से सुरक्षित करने में सफल होंगे।

उक्त बातें मदरसा अरबिया इस्लामिया के सचिव प्रो॰ अकील अहमद ने कहीं। दरअसल, रविवार को वे कोरोना का दूसरा डोज लेने पहुंच थे। प्रो॰ अकील ने टीका लेने के बाद समाज के सभी लोगों से शीघ्र टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भ्रांतियों में ना पड़कर सभी लोगों को कोरोना का टीका लेने की आवश्यकता है। विश्व में फैली इस महामारी से खुद को व अपने परिवार को बचाने का एकमात्र यही तरीका है।

वहीं कायनात फाउंडेशन के चेयरमैन शकील काकवी ने भी अपील करते हुए कहा है कि आपकी, आपके परिवार व समाज की सुरक्षा ही हमारे जिले व देश की सुरक्षा है। इस सुरक्षा को बरकरार रखने के लिए सबों को कोरोना का टीका यथाशीघ्र लगवाना चाहिए। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सिनेशन बहुत ही आवश्यक भी है और यही एकमात्र उपाय भी है।