Latest News पटना बिहार

जाति आधारित गणना: लालू प्रसाद यादव को श्रेय देकर बुरे फंसे तेजस्वी,


पटना, । Tejashwi Yadav Trolled: बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Kumar Government) ने सभी राजनीतिक दलों की सर्वसम्‍मति से जाति आधारित गणना (Caste Based Census) कराने जा रही है। इसपर पांच सौ करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसे कैबिनेट (Bihar Cabinet) से भी स्वीकृति मिल गई है। अब राजनीतिक दलों में इसका श्रेय लेने की मची होड़ में ट्वीट कर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बुरे फंसे हैं। अपने फेसबुक पोस्‍ट में तेजस्‍वी लिखते हैं- ‘झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।’ उन्होंने राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) का एक वीडियो ट्वीट भी शेयर किया है, जिसमें वे जाति आधारित गणना का श्रेय आरजेडी अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को दे रहे हैं। इसपर यूजर्स उन्‍हें ट्रोल (Tejashwi Yadav Trolled) कर दिया है। एक ने तंज किया है कि इसके लिए तो भारत रत्न (Bharat Ratna) मिलना चाहिए। हालांकि, उनके समर्थन में भी ट्वीट व फेसबुक पोस्‍ट की कमी नहीं है।