जाले (दरभंगा)(आससे)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर रविवार को जाले विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहवारा में ‘ टीका उत्सव कार्यक्रम में बिहार सरकार के श्रम संसाधन तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री जीवेश कुमार ने भाग लिया एवं आवश्यक लोगों को टीका दिलाने संबंधी जागरूक किया एवम अस्पताल के पदाधिकारियों के साथ वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया ।
इस दौरान मंत्री श्री कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर हम सभी 11 अप्रैल ज्योतिबा फुले जी की जयंती मना रहे है और 14 अप्रैल बाबा साहेब की जयंती है, तक सभी लोग ‘टीका उत्सव’ मनाने के लिए अपनी सक्रियता सुनिश्चित करेंगे की बात कही।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित टीका उत्सव कार्यक्रम में चिकित्सा प्रभारी डॉ. प्रेमचंद, विजय कुमार चौधरी, शिव शंकर साह, देवानंद कर्ण, मिथिलेश भगत, आदि उपस्थित है। इस दौरान 105 वर्ष की सिंहवाड़ा उत्तरी निवासी मुखिया देवी को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया गया।