जाले (दरभंगा)(आससे)। कमतौल बाजार में नकली सामानों की बेरोकटोक बिक्री हो रही है। इसके कारण आम उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है। इसी क्रम में नकली सामानों की बिक्री होने की जानकारी मिलते ही बीते गुरुवार की देर शाम दरभंगा-कमतौल एसएच 75 पथ किनारे डीपीएस स्कूल के निकट कमतौल थानाध्यक्ष सरवर आलम ने पुलिस बल और उत्पाद कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ एक घर में छापामारी अभियान चलाया। छापेमारी के क्रम में वहां से भारी मात्रा में हैवल्स इंडिया लिमिटेड, उषा इंटरनेशनल, टाटा कंज्यूमर ब्रेभरी लिमिटेड एवं रैकिट बल्क्रस (डेटोन) कंपनी के नकली उत्पाद का जखीरा बरामद करते हुए मौके पर मौजूद मकान मालिक रामबाबू साह को गिरफ्तार कर लिया।
जिसे निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार कारोबारी मुजफ्फरपुर के मनोज कुमार बताया गया, जो किराए के माकान में रहकर नकली माल सप्लाई करने का धंधा करता था। इस मामले में हैवल्स इंडिया लिमिटेड एवं उषा इंटरनेशनल के प्रतिनिधि व नाला सुपारी पूर्व के काजू पाड़ा, दशवंत चाल के मकान संख्या सात निवासी कन्हैया लाल गुप्ता के पुत्र मनीष गुप्ता ने कापी राईट अधिनियम 1957 के तहत कमतौल निवासी रामबाबू साह (मकान मालिक) व कारोबारी मनोज कुमार मुजफ्फरपुर के विरूद्ध कमतौल थाना में प्राथमिकी कांड सं.24/21 दर्ज करायी है।
आवेदन में इन्होंने आरोप लगाया है कि उक्त नामजदों के कारण उत्पाद कंपनी को भारी नुकसान पहुंचा है। रामबाबू साह के घर से हैवल्स कंपनी के एक एमएम का 44 नकली केबल एवं उषा कंपनी का नकली 45 बिजली पंखा बरामद हुआ है। वहीं मकान मालिक रामबाबू साह ने इस संदर्भ में अनभिज्ञता व्यक्त करते हुए इस अवैध कारोबार के लिए मुजफ्फरपुर के मनोज कुमार को जिम्मेवार ठहराया।
इसी के साथ इसी मकान में कमतौल थानाध्यक्ष सरवर आलम ने नकली चाय पत्ती एवं नकली हरपिक का जखीरा भी बरामद किया। जखीरा में तैयार व कच्चा माल सहित सील मशीन, खाली बोतल, रैपर, लेबुल आदि बरामद किया है। इस संबंध में टाटा कंज्यूमर ब्रेभरी लिमिटेड व रैकीट बैलक्रस (डेटोन) कंपनी के प्रतिनिधि व मुंबई के जागेश्वरी पूर्व, संजय गांधी नगर के रूम नम्बर दो निवासी राम कीरत गौड़ के पुत्र नीरज गौड़ ने भी उपरोक्त मकान मालिक व कारोबारी के विरूद्ध कमतौल थाना कांड संख्या 25/21 दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि इन फर्जी कारोबारी के कारण कंपनी की साख को भारी नुकसान पहुंचा है। उक्त घर में नकली सामान तैयार कर कंपनी उत्पाद की गुणवत्ता को बदनाम किया जा रहा था।
बरामद जखीरा में टाटा टी प्रीमियम 250 ग्राम का तैयार नकली चाय पत्ती 2310 पैकेट व खाली पाउच 6219, टाटा टी प्रीमियम 100 ग्राम का नकली तैयार पैकेट 2623 व खाली पाउच 8279, टाटा टी गोल्ड 250 ग्राम का नकली तैयार पैकेट 2348 एवं खाली पाउच 12229, टाटा टी गोल्ड 100 ग्राम का तैयार नकली 1620 पैकेट एवं खाली 6248 खाली पाउच, लूज चायपत्ती 60 किलो एवं पैकिंग करने की बिजली मशीन एक सहित नकली तैयार हार्पिक 500 एमएल 2208 व खाली बोतल 1926, हार्पिक 200 एमएल का नकली तैयार 1821 बोतल व खाली 1323 बोतल समेत पच्चास लीटर नकली लूज हार्पिक के साथ साथ नकली ढक्कन, रैपर, स्टीकर आदि बरामद किया गया है। पूछे जाने पर कमतौल थानाध्यक्ष सरवर आलम ने बताया कि शीघ्र ही नकली कारोबार करने वाले सभी कारोबारी दबोच लिया जाएगा।