जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए दुनिया के शीर्ष नेता पहुंच रहे हैं। इसी बीच रूस के विदेश मंत्री भी सम्मेलन में पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उनकी तबीयत खराब हो गई और अस्पताल ले जाना पड़ा। इंडोनेशिया के अधिकारियों के मुताबिक रूस के विदेश मंत्री लावरोव का इलाज अस्पताल में चल रहा है। लावरोव राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जगह पर जी-20 सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे। पुतिन ने इस बार सम्मेलन में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है। इस समय बाली के अस्पताल में लावरोव का इलाज चल रहा है। उनके स्वास्थ्य के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। हालांकि रूस ने इस बात से ही इनकार कर दिया है कि विदेश मंत्री को अस्पताल ले जाना पड़ा। रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा ने कहा है कि यह केवल अफवाह है। लावरोव स्वस्थ हैं। वहीं बाली के राज्यपाल ने कहा है कि लावरोव मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल गए थे। बता दें कि बाली में दो दिन का जी-20 सम्मेलन मंगलवार को शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें हिस्सा लेने पहुंचेंगे। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इंडोनेशिया पहुंच चुके हैं। उन दोनों ने द्विपक्षीय वार्ता भी की। गौरतलब है कि ताइवान को लेकर अमेरिका और चीन में तनाव जारी है। नैंसी पेलोसी की यात्रा के बाद यह तनाव और अधिक गंभीर हो गया था। अब देखना है कि दोनों राष्ट्रप्रमुखों की मुलाकात के बाद रिश्तों में कितना सुधार आता है। वहीं बात करें व्लादिमीर पुतिन की तो रिपोर्ट्स में यही कहा गया था कि जो बाइडन की वजह से वह जी-20 में नहीं शामिल हो रहे हैं। अगर राष्ट्रपति पुतिन इस सम्मेलन में शिरकत करते तो यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद ऐसा पहली बार होता जब दोनों ही नेता एक मंच पर होते। पुतिन इससे बचना चाहते थे। वहीं अमेरिका और पश्चिमी देशों ने यूक्रेन पर रूस के हमले की निंदा करने का भी प्लान बनाया था। इन सबसे बचने के लिए पुतिन ने इस सम्मेलन से किनारा कर लिया।
Related Articles
ब्लिंकन ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी से फोन पर की बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
Post Views: 560 वाशिंगटनः अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अफगान शांति प्रक्रिया तथा अन्य द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों के बारे में अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी से बात की। विदेश विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बताया कि फोन पर बातचीत के दौरान […]
श्रीलंका में अल्पसंख्यक मानवाधिकारों को लेकर चिंतित पाकिस्तान, बुर्के पर रोक लगाने के लिए निंदा की
Post Views: 628 पाकिस्तान के राजदूत ने श्रीलंका में बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाने की श्रीलंका सरकार के फैसले की सोमवार को आलोचना की और कहा कि सुरक्षा के नाम पर इस तरह के ‘विभाजनकारी कदम’ न केवल मुसलमानों की भावनाओं को आहत करेंगे, बल्कि द्वीप राष्ट्र में अल्पसंख्यकों के मौलिक मानवाधिकारों के बारे में […]
Ukraine Russia War: रूस ने यूक्रेन पर फिर किए ताबड़तोड़ हवाई हमले, कई लोगों की मौत
Post Views: 415 कीव: रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर हवाई हमला किया है, जिसमें कई लोगों की मौत हुई है। यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सोमवार को यूक्रेन के शहरों पर रूसी हवाई हमलों में कई लोग मारे गए। कीव में एक व्यक्ति की मौत कीव के मेयर […]