Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

जुलाई के पहले कारोबारी सत्र में शेयर मार्केट धड़ाम, करीब 400 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 15,700 के नीचे


नई दिल्ली, । भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। जुलाई के पहले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स करीब 400 अंक की गिरावट के साथ 52,863.34 पर खुला, जो बीते गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान गिरावट के साथ 53,018.94 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी भी गिरावट के साथ 15,703.70 पर ओपन हुआ। पिछले कारोबार सत्र (गुरुवार) में एनएसई निफ्टी में 18.85 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 399.69 अंकों की गिरावट के साथ 52,619.25 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 130.25 अंक गिरकर 15,650 पर पहुंच गया था।

टॉप लूजर और गेनर कंपनियां

सेंसेक्स पैक से टॉप गेनर कंपनियों में आईटीसी, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस सर्विसेज, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड और टीसीएस शामिल रहीं। वहीं, टॉप लूजर कंपनियों की बात करें तो रिलायंस, टाइटन, ड्रेडी, आईसीआईसीआई बैंक और मारुति टॉप लूजर में रहीं।