नेशनल टेस्टिंग एजेंसी {NTA} द्वारा आयोजित की जाने वाली जेईई मेन 2021 {JEE Main 2021} मार्च सेशन की परीक्षा के पहले दिन की दोनों पालियों की परीक्षा खत्म हो गई है. दूसरे दिन की परीक्षा प्रारंभ हो गई है. ऐसे में कुछ कोचिंग संस्थानों द्वारा पहले दिन की जेईई मेन 2021 मार्च सेशन की आंसर की जारी कर दी है. हालांकि यह अनऑफिशियल आंसर की है. जेईई मेन 2021 मार्च सेशन के लिए एनटीए द्वारा की जारी की जाने वाली ऑफिशियल आंसर की के लिए स्टूडेंट्स को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा. क्योंकि जेईई मेन 2021 मार्च सेशन की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होकर 18 मार्च को दोनों पालियों में आयोजित होने के बाद खत्म होगी. उसके बाद ही एनटीए द्वारा प्रोविजनल आंसर की जारी की जायेगी.
इस दिन जारी हो सकती है , जेईई मेन 2021 मार्च सेशन आंसर की { ऑफिशियल }
यदि जेईई मेन परीक्षा 2021 फरवरी सेशन की उत्तर कुंजी जारी होने के पैटर्न को देखें तो यह स्पष्ट है कि एनटीए ने परीक्षा खत्म होने के तीसरे दिन फरवरी सेशन की प्रोविजनल आंसर की जारी दी थी. अर्थात जेईई मेन परीक्षा 2021 फरवरी सेशन की परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक आयोजित की गयी थी और इसकी प्रोविजनल आंसर की 1 मार्च 2021 को जारी की गई. इसके बाद फाइनल आंसर की 7 मार्च 2021 को तथा रिजल्ट 8 मार्च को जारी किया गया था.
ऐसे में यह उम्मीद की जा सकती है कि यदि एनटीए ने फरवरी सेशन के पैटर्न को लागू किया तो जेईई मेन परीक्षा 2021 मार्च सेशन की प्रोविजनल आंसर की 21 मार्च को जारी की सकती है. एनटीए द्वारा जेईई मेन मार्च 2021 ‘आंसर की’ परीक्षा पोर्टल, jeemain.nta.nic.in पर जारी किये जाएंगे.