भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने असम की धरती से हुंकार भरते हुए राहुल गांधी समेत कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने धर्मापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस केरल में मुस्लिम लीग के साथ हाथ मिलाती है, बंगाल में फुरफुरा शरीफ के साथ हाथ मिलती है और यहां चाय बागान में चुप रहती है, लेकिन निचले इलाके में जाकर बदरुद्दीन का गुणगान करती है।
- असम को अगले पांच साल में बाढ़ से मुक्त किया जाएगा।
- असम में अरुणोदय योजना के अंतर्गत 30 लाख महिलाओं को 3 हजार रुपये देने का काम करेंगे।
- राहुल गांधी बोलते हैं कि असम की पहचान बदरुद्दीन अजमल है।
- असम की पहचान हैं तो भूपेन हजारिका हैं। असम की पहचान हैं तो श्रीमन शंकरदेव जी हैं।
असम के गांवों को आत्मनिर्भर बनाएंगे: नड्डा
- हम स्वरोजगार के लिए असम को सबसे बड़ा केंद्र बनाएंगे। ये हमारा संकल्प है।
- इसके लिए स्वामी विवेकानंद असम यूथ एम्प्लॉयमेंट योजना के अंतर्गत 2 लाख युवाओं को स्वरोजगार के योग्य बनाएंगे।
- हम असम के गांवों को आत्मनिर्भर बनाएंगे।
- यहां खेती, पॉल्ट्री सहित हर प्रकार के व्यवसायों को बढ़ाने का काम भाजपा की सरकार करेगी।
बता दें कि असम विधानसभा चुनाव में के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल राज्य भर में कई प्रचार रैलियों को संबोधित करेंगे। नड्डा के बाद केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी बोरखेत निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बोरबाग समेत गौरीपुर निर्वाचन क्षेत्र के महामाया मैदान में और धुबरी निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत राजा प्रभातचंद्र बरुआ मैदान में तीन अभियान रैलियों को संबोधित करेंगी।