News TOP STORIES छत्तीसगढ़ नयी दिल्ली राष्ट्रीय

जेपी नड्डा के नफरत का शॉपिंग मॉल वाले बयान पर भूपेश बघेल का पलटवार बोले- BJP भी उन्हें सीरियस नहीं लेती –


नई दिल्ली, । BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ‘नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल’ वाले बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। सीएम बघेल ने कहा कि जेपी नड्डा को खुद BJP गंभीरता से नहीं लेती और उनके बयान को हम भी गंभीरता से नहीं लेते हैं।

क्या बोले थे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा

दरअसल, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि, ‘जब-जब भारत के नेतृत्व का लोहा लोग मानते हैं तब-तब राहुल गांधी को समस्या हो जाती है। राहुल गांधी कहते हैं कि वह मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं, लेकिन आप नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल खोलकर बैठे हैं।’

जेपी नड्डा के बयान पर भूपेश बघेल ने किया पलटवार

जेपी नड्डा के इस बयान पर अब छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि, ‘जेपी नड्डा को खुद BJP गंभीरता से नहीं लेती और उनके बयान को हम भी गंभीरता से नहीं लेते हैं। जब से वो अध्यक्ष बने हैं, उन्होंने अपनी पार्टी को अपने ही प्रदेश में हरा दिया है। राहुल गांधी ने तो नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है, जब तक दो समाज, दो धर्म के लोग नहीं लड़ेंगे तब तक भाजपा का स्वार्थ सिद्ध नहीं होता है।’

बता दें कि राहुल गांधी ने अपने अमेरिका दौरे के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला था। राहुल गांधी ने अपनी कई सभाओं में ‘नफरत के शहर में मोहब्बत की दुकान’ का जिक्र किया था। राहुल के इसी बयान पर जेपी नड्डा ने पलटवार किया।