Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

जेब पर भारी पड़ेगी गर्मी, लंबे समय तक उच्च तापमान से बढ़ सकती है महंगाई: मूडीज


नई दिल्ली, । भारत में इस साल गर्मी ने 122 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पर्यावरण के साथ-साथ इसका असर अब व्यक्तियों की जेब पर भी पड़ने वाला है। जी हां, मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस के अनुसार भारत के लिए लंबे समय तक उच्च तापमान का बना रहना बहुत घातक साबित हो सकता है। इससे महंगाई बढ़ सकती है और विकास प्रभावित हो सकता है। भारत में लंबे समय तक और ज्यादा गर्मी पड़ने के कारण देश के लोगों को जलवायु परिवर्तन के साथ ही अब महंगाई की मार भी झेलनी पड़ सकती है।

मई में पांचवीं हीटवेव
मूडीज के मुताबिक गर्मी के कारण तापमान बढ़ता जा रहा है और इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ सकता है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि हालांकि भारत में गर्मी की लहरें काफी आम हैं, लेकिन वे आमतौर पर मई और जून में होती हैं। हालांकि, इस साल नई दिल्ली में मई में पांचवीं हीटवेव देखी गई, जिसमें अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस को छू गया।