Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

जॉब्स: एक महीने में 13.21 लाख लोगों की लगी नौकरी: ESIC


  • नयी दिल्ली। कर्मचारी राज्य बीमा निगम ईएसआईसी) की सामाजिक सुरक्षा योजना से इस साल जुलाई में 13.21 लाख नये सदस्य जुड़े। जबकि इससे पूर्व माह जून में 10.58 लाख सदस्य जुड़े थे। शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़े में यह जानकारी दी गयी जो मोटे तौर पर देश के संगठित क्षेत्र में रोजगार की स्थिति को बयां करता है। ताजा आंकड़ा राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय एनएसओ) की रिपोर्ट का हिस्सा है।

आंकड़ों के अनुसार सकल रूप से ईएसआईसी की योजना से अप्रैल में 10.72 लाख, मई में 8.87 लाख और जून में 10.58 लाख नये सदस्य जुड़े। यह बताता है कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर की रोकथाम के लिये राज्यों के स्तर पर लगाये गये प्रतिबंधों में ढील दिये जाने के बाद से योजनाओं से जुड़ने वाले सदस्यों की संख्या बढ़ी है यानी नये लोगों को नियमित वेतन पर रोजगार प्राप्त हो रहा है।