Latest News खेल

जो रुट ने छोड़ी इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी,


नई दिल्ली, । जो रुट ने इंग्लैंड टीम की टेस्ट कप्तानी छोड़ी दी है। उन्होंने 5 साल तक अपने टीम का नेतृत्व किया। इस दौरान उन्होंने 64 टेस्ट मैच खेले और 27 मैचों में टीम को जीत दिलाई। हालांकि 26 टेस्ट मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन कुछ समय से उनकी कप्तानी में टीम संघर्ष कर रही है। पिछले 17 टेस्ट मैचों में टीम केवल एक टेस्ट मैच जीत पाई थी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद से ही उनकी कप्तानी को लेकर सवाल उठने लगे थे। उस सीरीज में इंग्लैंड ने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली थी बावजूद इसके टीम को वेस्टइंडीज ने 1-0 से हराया था। इस मौके पर जो रुट ने कहा “कैरेबियाई दौरे से लौटने और विचार करने के लिए समय मिलने के बाद, मैंने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया है। यह मेरे करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण निर्णय रहा है, लेकिन मैंने अपने परिवार और मेरे सबसे करीबी लोगों के साथ इस पर चर्चा की है; मुझे पता है कि यह समय सही है”