नई दिल्ली, । इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साल के सबसे बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ी के नाम की घोषणा कर दी है। सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए आइसीसी ने इस नाम को जाहिर किया। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने रेस में शामिल दिग्गजों को पीछे छोड़ इस खास खिताब पर अपना कब्जा जमाया। पिछले साल रूट ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते टेस्ट में 6 शतकीय पारी खेली जिसमें दो दोहरे शतक भी शामिल हैं।
आइसीसी ने साल 2021 के सबसे बेहतरीन पुरुष टेस्ट खिलाड़ी के नाम की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। भारतीय स्पिनर आर अश्विन भी इस खिताब को पाने की रेस में शामिल थे। इसके अलावा न्यूजीलैंड के काइले जैमिसन और श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने का नाम भी अवार्ड के लिए फाइनल चार खिलाड़ियों में शमिल था।