सकलडीहा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन अनुज्ञापित शराब की दुकानों का ज्वाईंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा आबकारी विभाग के साथ गुरूवार को पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। होली और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर है। इसे देखते हुए शराब का स्टॉक और बार कोड का मिलान किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने पूरे जनपद में अवैध शराब की तस्करी और अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में ज्वाइंट मजिस्टे्रट प्रेमप्रकाश मीणा आबकारी इंस्पेक्टर गौरव सिंह के साथ सकलडीहा, चतुर्भुजपुर, डेढ़ावल, कमालपुर, धीना, तुलसी आश्रम सहित अन्य शराब दुकानों पर औचक निरीक्षण किया। इस बाबत ज्वाइंट मजिस्टे्रट प्रेमप्रकाश मीणा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ शासन के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। शराब बिक्री को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर दुकानदार के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही किया जायेगा। आगे बताया कि मिलावटखोरी व मूल्य से अधिक किमत लेने पर दुकानों का लाइसेंस निरस्त किया जायेगा। इस मौके पर इंस्पेक्टर गौरव सिंह, कोतवाल अवनीश कुमार राय, चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार, अतुल प्रजापति, हरिकेश, उमाशंकर यादव, श्यामनारायण गिरी, मिथिलेश केशरी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।