चंदौली

चंदौली।मतगणना: नतीजे के बाद कही खुशी कही गम


चंदौली। मतगणना कार्य चंदौली पालीटेक्निक कालेज में रविवार को अपने निर्धारित समय से शुरू हुआ लेकिन इसकी रफ्तार काफी धीमी रही। देर शाम तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक सदर ब्लाक क्षेत्र के नौगरहा से जोखू ने धर्मेन्द्र को मात देकर विजय हासिल की। इसी तरह विजयपुर से मनीष कुमार, भिखारीपुर से कृष्णावती, हड़रिका से सतीश, फुटिया से विरेन्द्र, चक ग्राम पंचायत से मदन मोहन, भगवानपुर से धर्मेन्द्र, पखनपुरा से निशा, परनपुर कला से निशा देवी, मुस्तफापुर.2 से मनोज, बरठा से निरंजन, बिछियां कला से जितेंद्र उर्फ मुन्ना, एकौनी से आकाश, सुल्तानपुर से अजीत मिश्रा, भिखारीपुर से संजय व औरइया से उषा, जमोखर से इन्द्रा, रामगढ़ से अखिलेश, बनौली खुर्द से आशुतोष, नरायनपुर से चन्द्रशेखर, सवैया पट्टीदारी से मुखराम, परवां से देवेन्द्र कुमार, कोनिया से शीला, कुरई से हौसिला, पैतुआं से सुरेश, परासी खुर्द से बनारसी, केशवपुर से लच्छो देवी, धुरीकोट से रामाश्रय, विजयी रहीं। चंदौली सेक्टर.1 से दिलीप सोनकर 2104 से वोट प्राप्त कर अपने निकट प्रतिद्वंदी वंशराज पासवान 1733 वोट से आगे चल रहे हैं। सेक्टर.2 से लव बियार 1500 से आगे चल रहे हैं। वहीं सेक्टर.3 फूलचंद कालिंदी सिंह से आगे चल रहे हैं। सेक्टर.4 से रमेश यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी टुनटुन सिंह से 3000 मत से आगे चल रहे हैं।