चंदौली

चन्दौली। प्रदेश सरकार उद्यमियों के लिए दृढ़ संकल्पित:सतीश


चंदौली। आठ औद्योगिक संगठनो का संयुक्त रूप से उद्यमी सम्मेलन सुंदरपुर स्थित ओमकार भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने कहा की औद्योगिक क्षेत्र रामनगर में फायर स्टेशन के लिए जमीन पूर्व में आवंटित हो चुका है। परंतु अभी तक यूपीसिडा द्वारा फायर विभाग के लिए भवन का निर्माण नहीं कराया गया है जिसे तत्काल निर्माण कराने से वहां के उद्यमियों को बहुत राहत मिलेगी। साथ में औद्योगिक क्षेत्र रामनगर फेस टू में एक 10 एमबीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने हेतु मांग रखा औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने तत्काल गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी को फोन कर तत्काल फायर स्टेशन भवन को निर्माण करवाने हेतु दिशा निर्देश जारी किया व फेज 2 में 10 एम बी ए का एक ट्रांसफार्मर लगवाने हेतु ऊर्जा विभाग के उच्च अधिकारी को दिशा निर्देश दिया। व 243 क्यू के अंतर्गत औद्योगिक नगरी घोसित करने हेतु आश्वासन भी दिया। उद्यमियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सतीश महाना ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के समस्त उद्यमियों के समस्याओं के समाधान हेतु दृढ़ संकल्पित है सभी उद्यमियों के हित के लिए यथावत प्रयत्नशील है। इस दौरान सचिव चंद्रेश्वर जायसवाल, मनोज मद्घेशिया, पीयूष अग्रवाल, डा० वाचस्पति त्रिपाठी, नियाज अहमद, राम सिंह आदि रहे।