चंदौली

चंदौली।स्वच्छ समाज से होती है स्वस्थ समाज की स्थापना:अजय जांगड़े


अलीनगर। सरेसर स्थित भारत पेट्रोलियम परिसर कार्यालय से शुक्रवार को स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गयी। जिसमें मुख्य आयोजक व संस्थापन प्रबंधक अजय जांगड़े ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत किया। इस दौरान लोगों ने सरेसर स्थित भारत पेट्रोलियम से लेकर सकलडीहा चौराहा तक लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। जगह-जगह लोगों को पम्पलेट के माध्यम से और मौखिक रुप से स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्य आयोजक अजय जांगड़े ने कहा कि स्वच्छ समाज से ही स्वस्थ समाज की स्थापना होती है। सफाई से मन मस्तिष्क स्वस्थ रहता है। हम सभी को अपने घर के साथ आस-पास के गांव गलियों को साफ रखना चाहिए। जिन घरों व मुहल्लों में सफाई नहीं रहती है उक्त स्थल पर लोग जाना पसंद नहीं करते है और इसका दुप्रचार होता है। ऐसे में हम सभी को एकजुट होकर सफाई में हाथ बटाने की जरुरत है। इस अवसर पर सूर्यकांत द्विवेदी, अभिषेक यादव, बृज कुमार, सत्य प्रकाश जायसवाल (कान्ट्रेक्टर) अविनाश, अभिषे कुमार, श्री हरी आदि उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ परिचालन अधिकारी, अभिषेक अग्रवाल ने किया।