झारखंड में अपनी सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम पर उनकी सरकार शीघ्र निर्णय लेगी। एक बड़ी घोषणा करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार 26 जनवरी 2022 से पेट्रोल पर 25 रुपये की राहत देगी। यह सुविधा दोपहिया वाहन चालकों को ही मिलेगी। मालूम हो कि लंबे समय से राज्य में पेट्रोल पर टैक्स कम करने की मांग की जा रही थी। हेमंत सोरेने की इस घोषणा से दोपहिया वाहन चालकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने तालियों से इस घोषणा का स्वागत किया।
आगामी तीस वर्षों को ध्यान में रखकर बना रहे योजनाएं : हेमंत सोरेन
रखंड में अपनी सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आने वाले 30 वर्षों के लिए हम योजनाएं बना रहे हैं। यह योजनाएं आगामी तीस वर्षों में झारखंड को विकास के मामले में उस ऊंचाई पर ले जाएंगी जिसकी सभी लोग सराहना करेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि न रुकेगा, न झुकेगा, झारखंड आगे बढ़ेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पारा शिक्षक साल में 11 महीने धरना देते थे, हम लोगों ने उनकी मांगें पूरी कर दी है।