Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पीयूष गोयल ने कहा, ऐसा आचरण कभी नहीं हुआ, सख्‍त कार्रवाई


  • नई दिल्‍ली, । संसद का मानसून सत्र बुधवार को समाप्‍त हो गया। दोनों सदनों में काफी हंगामा हुआ। सरकार ने हंगामे को कमेटी बना कर दोषी सांसदों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कार्यवाही स्थगित होने से पहले राज्यसभा में नेता सदन और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सत्र के दौरान विपक्षी सांसदों के हंगामे पर अपनी बात रखी। पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्ष के सांसदों ने सदन के अंदर जिस तरह का आचरण किया है, वैसा पहले शायद ही कभी देखा गया हो.

पीयूष गोयल ने कहा कि हम मांग करते हैं कि विपक्षी सदस्यों द्वारा घोर अनुशासनहीनता की घटनाओं को देखने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए। मुझे और संसदीय कार्य मंत्री को हमारे कक्षों से बाहर आने से रोकने की कोशिश की गई। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह के व्यवहार को सदन और देश को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्‍होंने कहा कि विपक्ष की मंशा आज पूरी तरह से दिखी। जिस तरह से पैनल चेयरमैन, टेबल स्टाफ और महासचिव पर हमला करने की कोशिश की गई। एक निंदनीय घटना के तहत महिला सुरक्षाकर्मी का गला घोंटने का प्रयास किया गया।