Latest News झारखंड रांची

झारखंड में खत्म हुआ वीकेंड लॉकडाउन, 9वीं से 12वीं तक के स्कूल और कोचिंग खुलेंगे


  1. रांची। झारखंड शनिवार से अनलॉक हो जाएगा। राज्य में स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की क्लास भी शुरू हो जाएगी। हालांकि स्कूल केवल चार घंटे ही चलेंगे यानी कि दोपहर 12 बजे तक ही स्कूल खुलेगा। यूजी और पीजी के अंतिम वर्ष की क्लास भी शुरू होगी। लेकिन दूसरे कक्षाओं की पढ़ाई ऑनलाइन ही जारी रहेंगी। हालांकि सरकार ने शर्त रखी है कि कॉलेज आने वाले छात्रों को एक टीका लेना अनिवार्य है। वहीं सरकार ने रविवार को लॉकडाउन को भी खत्म कर दिया है। अब रविवार को सब्जी, फल, किराना, रेस्तरां और खाने-पीने की सामग्री वाली दुकानें खुलेंगेीं। सिनेमा हॉल, बार, मल्टीप्लेक्स, क्लब और रेस्तरां भी 50 फीसदी की क्षमता के साथ खुलेंगे।

विवाह और अन्य समारोहों के लिए खुली जगह में 100 लोग शामिल हो सकेंगे। यह फैसला सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई राज्य आपदा प्रबंधन की बैठक में लिया गया। नई व्यवस्था शनिवार से लागू होगी। आईटीआई, कौशल विकास केंद्र, पॉलिटेक्निक कॉलेज भी खुलेंगे। ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी। 18 वर्ष से ऊपर के विद्यार्थियों के लिए भी कोचिंग संस्थाएं खुलेंगी। लेकिन शर्त होगी कि छात्रों और शिक्षकों को एक टीका ले लेना अनिवार्य होगा।