गोड्डा। जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को नगर भवन में समारोह आयोजित कर झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की तीसरी किस्त की राशि लाभुकों के खाते में हस्तांतरित की गई।
Maiya Samman Yojana झारखंड की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 18-50 साल की महिलाओं को सालाना 12000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए है। अब तीसरी किस्त की राशि लाभुकों के खाते में हस्तांतरित कर दी गई है। अब 187715 लाभुकों के बीच तीसरी किस्त की राशि भेजी जा रही है।
कार्यक्रम का उद्घाटन पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, उप विकास आयुक्त स्मिता टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव, जिला नजारत उपसमाहर्ता श्रवण राम, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी मोनिका बास्की, जेएसएलपीएस के डीपीएम सोमेश्वर , बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।