Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

चट्टानों के बाद अब नई मुसीबत में फंस सकता है केरल का बाबू,


तिरुवनंतपुरम, । पलक्कड़ के जंगलों में चट्टानों के बीच लगभग दो दिनों तक फंसे बाबू को कड़ी मशक्कत के बाद सेना के जवानों ने सकुशल बचा लिया था। मलमपुझा के रहने वाले 23 वर्षीय ट्रैकर बाबू चट्टानों से तो निकल गया, लेकिन अब नई मुसीबत में फंस सकता है। दरअसल, बाबू के खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जा सकता है।

वन अधिकारी नियमों के उल्लंघन को लेकर बाबू के खिलाफ केस दर्ज कर सकते हैं। सूत्र के अनुसार, राज्य के वन मंत्री एके शशिंद्रन ने इसको लेकर उच्च वन अधिकारी से बात की और पूछा है।

7 फरवरी को चट्टानों में फंसा था बाबू

ट्रैकर बाबू 7 फरवरी को कूर्मबाची पहाड़ी की दरार में फंस गया था। दरअसल, बाबू अपने तीन दोस्तों के साथ पहाड़ी पर चढ़ गया था और नीचे आते समय फिसल कर गिर गया था। बाबू को उसके दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। दोस्त पहाड़ी से नीचे भागे और स्थानीय लोगों को जानकारी दी।

सेना ने बचाया