Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

हैती में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,419 हुई


हैती में 14 अगस्त को आए शक्तिशाली 7.2 तीव्रता के भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,419 हो गई है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को देश की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के हवाले से कहा कि भीषण भूकंप में कम से कम 6,900 लोग घायल हो गए 37,000 से अधिक घर नष्ट हो गए।

एजेंसी ने कहा कि वह भूकंप प्रभावित क्षेत्रों से गंभीर रूप से घायल हैती के नागरिकों को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट करना जारी रखेंगे।

एजेंसी के अनुसार, अधिकांश मौतें डिपार्टमेंट ऑफ द साउथ (1,133) में दर्ज की गई हैं, जिसकी राजधानी लेस केयस है।

एक संवाददाता सम्मेलन में, नागरिक सुरक्षा एजेंसी के निदेशक, जेरी चैंडलर ने हैती को मिल रहे अंतर्राष्ट्रीय समर्थन को रेखांकित किया।