मुजफ्फरपुर। देश के गृह मंत्री चुनाव प्रचार को लेकर फिर बिहार पहुंच गए हैं। वह झंझारपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। मंच पर चढ़ते ही उन्होंने सीता माता की धरती से श्रीराम के नारे लगवाए। भारी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
मंच पर राज्यसभा सांसद संजय झा, नीतीश मिश्रा, शीला मंडल, मदन सहनी, पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा समेत एनडीए के सभी विधायक हैं। इससे पहले संजय झा को सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास प्रधानमंत्री का कोई चेहरा नहीं है। विपक्ष के उम्मीदवार बोली लगाकर कर आए हैं।
झंझारपुर की जनता समझदार है। झंझारपुर में मेडिकल कॉलेज बना रहा है, दरभंगा में एम्स बन रहा है। एयरपोर्ट से क्षेत्र का विकास हुआ है। कोसी में हाई डैम नहीं बनेगा तब तक मिथिला का विकास नहीं होगा। इस पर अमित शाह को पत्र दिया है और इसको लेकर उम्मीद है अगले पांच में हाई डैम बनेगा। बाढ़ से मिथिला को मुक्ति मिलेगी।