Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

टमाटर, प्याज की फसलों पर बारिश असर अपेक्षाकृत कम रहा : सरकारी आंकड़े


पिछले हफ्ते प्याज टमाटर की कीमतें बढ़ने का एक कारण फसलों का उत्पादन करने वाले राज्यों में भारी बारिश का होना है। हालांकि सरकारी आंकड़ों के अनुसार इनपर बारिश का असर अपेक्षाकृत कम रहा है।उपभोक्ता मामले, खाद्य सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के शुक्रवार के आंकड़ों से पता चला कि 18 अक्टूबर तक प्याज की खेती के लिए लगभग 15 प्रतिशत क्षेत्र बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया , जबकि टमाटर के लिए यह 2 प्रतिशत से भी कम रहा।

सरकार ने पिछले हफ्ते की शुरूआत में यहां तक कि शुक्रवार को भी दावा किया था कि उसके समय पर हस्तक्षेप के कारण ही कीमतों में भारी गिरावट आई है।

आंकड़ों के अनुसार 18 अक्टूबर तक खरीफ सीजन 2021-22 के लिए कुल 3.85 लाख हेक्टेयर में प्याज उगाने के लिए बारिश से नुकसान हुआ क्षेत्र 0.59 लाख हेक्टेयर था।

अधिकारियों ने कहा कि खरीफ 2020-21 के लिए तुलनीय आंकड़ा कुल 3.63 लाख हेक्टेयर खरीफ क्षेत्र में बोया गया जबकि अप्रभावित क्षेत्र 2 लाख हेक्टेयर था।