- CDS General Bipin Rawat In Chandigarh: सीडीएस जनरल बिपिन रावत गुरुवार को चंडीगढ़ में टर्मिनल बैलिस्टिक रिसर्च लेबोरेटरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें टीबीआरएल पर बहुत गर्व है.
CDS General Bipin Rawat In Chandigarh: सीडीएस जनरल बिपिन रावत गुरुवार को चंडीगढ़ में टर्मिनल बैलिस्टिक रिसर्च लेबोरेटरी (टीबीआरएल) पहुंचे. इस दौरान कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें टर्मिनल बैलिस्टिक्स रिसर्च लेबोरेटरी पर बहुत गर्व है. साथ ही उन्होंने कहा कि आप जिस तरीके से काम कर रहे हैं, उससे हमारे सशस्त्र बलों को सक्षम बनाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि अभी हमें जरुरत है, हमारे सामने सीमाओं पर चुनौतियां हैं.
सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा कि इन चुनौतियों का सामना करने के लिए हमें उच्च प्रौद्योगिकी प्रणाली की जरुरत है, जो तीनों सशस्त्र बलों की क्षमता को और बढ़ा सके. उन्होंने कहा कि हमारे प्रतिद्वंद्वी युद्ध में बहुत तेजी से प्रौद्योगिकी का उपयोग कर रहे हैं, इसलिए हमारे लिए भी उनका सामना करने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग करना आवश्यक है.