आज़मगढ़

टाटा नैनो व बुलेट बाइक में सीधी टक्कर, एक की मौत, चिकित्सक समेत दो जख्मी


आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत धनछुला गांव के समीप सोमवार की सुबह टाटा नैनो कार व बुलेट बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चिकित्सक समेत दो अन्य लोग घायल हो गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जबकि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताते हैं कि अंबेडकरनगर जिले के फत्तेपुर निवासी ४६ वर्षीय जितेंद्र वर्मा गोरखपुर मेडिकल कालेज में बतौर चिकित्सक पद पर तैनात हैं। सोमवार की सुबह वह अपने पैतृक घर से टाटा नैनो कार से गोरखपुर के लिए रवाना हुए थे। उनकी कार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के धनछुला गांव स्थित कालिका माता मंदिर के समीप पहुंची कि तभी किसी वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से आ रही बुलेट बाइक नैनो कार से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार में सवार चिकित्सक जितेंद्र वर्मा के साथ ही बाइक सवार ४५ वर्षीय अर्जुन सिंह पुत्र रामसमुझ सिंह तथा पीछे बैठे ४३ वर्षीय अभिनव सिंह पुत्र मकसूदन सिंह तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सक ने अर्जुन सिंह को मृत घोषित कर दिया। अन्य दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक अर्जुन सिंह व घायल अभिनव सिंह दोनों गोरखपुर जिले के बेलीपार थाना अंतर्गत महोव बवानी खुर्द गांव के निवासी बताए गए हैं। हादसे की सूचना पाकर मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।