- टाटा संस आखिरकार एयर इंडिया को एक बार फिर से अपने नाम करने में कामयाब हो गई। टाटा संस ने एयर इंडिया को खरीदने के लिए 18 हजार करोड़ की बोली लगाई थी। बोली जीतने के बाद टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने इसे ऐतिहासिक क्षण करार दिया है और कहा कि समूह का लक्ष्य इसे एक विश्व स्तरीय एयरलाइन बनाना है जिस पर हर भारतीय गर्व महसूस करे।
उन्होंने कहा कि टाटा समूह को एयर इंडिया के लिए बोली के विजेता के रूप में घोषित होने पर हम खुश हैं। यह एक ऐतिहासिक क्षण है और हमारे समूह के लिए देश के नाम वाली एयरलाइन (flag bearer airline) का स्वामित्व और संचालन करना बहुत की सौभाग्य की बात है।
चंद्रशेखरन ने एक प्रेस स्टेटमेंट में कहा कि हम एक विश्व स्तरीय एयरलाइन का निर्माण करने का प्रयास करेंगे जो प्रत्येक भारतीय को गौरवान्वित करे। इस अवसर पर मैं भारतीय विमानन के अग्रणी जेआरडी टाटा (JRD Tata) को श्रद्धांजलि देना चाहता हूं।