News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ स्वास्थ्य

Covid 19 Guidelines: कोरोना को लेकर खत्म हुई सभी पाबंदियां, अभी फेस मास्क रहेगा जरूरी


नई दिल्ली, । केंद्र सरकार ने कोरोना को लेकर जारी सभी प्रतिबंधों को हटा दिया है। बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए केंद्र ने प्रतिबंधों को हटाने का एलान किया है। देश में कोरोना के लगातार घटते मामलों के चलते सभी प्रतिबंधों को हटाया गया है। कोविड प्रतिबंध लगभग दो सालों से जारी थे।

अधिकारियों ने कहा कि अभी फेस मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करना जरूरी होगा। 31 मार्च से सभी प्रतिबंध हट जाएंगे।

कोरोना के 1,778 नए मामले सामने आए

गौरतलब है कि कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। लगातार चौथे दिन कोरोना के दो हजार से कम मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना के आज देशभर में 1,778 नए मामले आए हैं। बीते 24 घंटों में 62 लोगों की मौत भी हुई है। इस दौरान कोरोना से 2,542 मरीज ठीक भी हुए हैं।

देश में अब कोरोना के एक्टिव केस घटकर 23,087 हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से 4,24,73,057 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि कुल 4,30,12,749 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा कोरोना से अब तक 5,16,605 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।