News TOP STORIES करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CBSE: 99.4% रहा सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट, 57,824 स्टूडेंट्स ने स्कोर किए 95 फीसदी से अधिक अंक


  •  सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बोर्ड ने पूर्व में निर्धारित सूचना के अनुसार, दोपहर 12 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए हैं। इसके साथ ही इस साल का पास प्रतिशत भी सामने आ गया है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 99 फीसदी से ज्यादा छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। पिछले साल की अपेक्षा इस बार 10वीं कक्षा में 99.4% पास हुए हैं। इस साल, 20,97,128 छात्र कक्षा 10 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें से 2076997 उत्तीर्ण हुए हैं। पास प्रतिशत 99.4 प्रतिशत रहा। इस तरह करीब परिणाम करीब 100 फीसदी के रहा। इसके अलावा 16,639 उम्मीदवारों के परिणाम अभी पेंडिग हैं। वहीं 57, 824 स्टूडेंट्स ने 95 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। वहीं छात्र-छात्राओं में बेहतर प्रदर्शन की बात करें तो लड़कियों ने ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है। इसके अनुसार लड़कियों का पास प्रतिशत 99.24 दर्ज किया गया, जबकि लड़कों का 98.89% रहा है।

इन 10 रीजन ने किया बेहतर प्रदर्शन

1-त्रिवेंद्रम – 99.99%

2. बेंगलुरु – 99.96%

3. चेन्नई – 99.94%

4. पुणे -99.92%

5. अजमेर – 99.88%

6. पंचकुला – 99.77 प्रतिशत

7. पटना – 99.66%

8. भुवनेश्वर – 99.62%

9. भोपाल – 99.47%

चंडीगढ़ – 99.46%

99.92% विदेशी छात्र पास

सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में बैठने के लिए पंजीकृत कुल 24,439 उम्मीदवारों में से, कुल 24,420 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। इस तरह विदेशी छात्रों ने 99.92% पास प्रतिशत दर्ज किया है। वहीं स्कूलों में, केवी ने फिर से 100% पास प्रतिशत दर्ज किया है। हालांकि जेएनवी का पास प्रतिशत 99.99% है।