मांजरेकर ने कहा, “दिनेश कार्तिक ने यह करके दिखाया है कि वह 6 या 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले पक्का खिलाड़ी हैं। जो असर वो छोड़ रहे हैं असाधारण है और हमने इस चीज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज और आइपीएल 2022 के दौरान भी देखा। तो अब जडेजा के लिए वापसी करना और जगह बनाना इतना आसान नहीं होने वाला है क्योंकि हो सकता है भारतीय टीम अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी को टीम में रखना चाहे।”
आगे उन्होंने कहा, “अब टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक हैं जो नीचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए फिट हैं। रिषभ पंत भी हैं जिनका भी जगह बनाना इतना आसान नहीं होने वाला। लेकिन जितना मैं जानता हूं कि जडेजा जैसे खिलाड़ी हैं, वह इस बात को पक्का करना चाहेंगे कि चयनकर्ताओं की सिर दर्दी जरूर से ज्यादा हो।”