- भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) को लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सीजन का पहला खिताब हासिल हुआ. पिछले महीने में फाइनल में चूक जाने के बाद इस बार उन्होंने जीत हासिल की. रविवार को चीन की अपनी जोड़ीदार शुआई झांग (Zhang Shuai) के साथ मिलकर चेक गणराज्य के ओस्ट्रावा ओपन (Ostrava Open) के महिला डबल्स फाइनल में केटलिन क्रिस्टियन और एरिन रोटलिफ की जोड़ी को हराकर खिताब पर कब्जा किया.
सानिया सत्र में दूसरी बार फाइनल में खेल रही थी. इससे पहले उन्होंने पिछले महीने अमेरिका में क्रिस्टिना मशाले के साथ मिलकर डब्ल्यूटीए 250 क्लीवलैंड प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई थी जहां इस जोड़ी को शिकस्त का सामना करना पड़ा था. चौंतीस साल की सानिया और झांग ने ओस्ट्रावा ओपन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में इरी होजुमी और माकोतो निनोमिया की जापान की चौथी वरीय जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2 7-5 से हराया था और फाइनल में जगह बनाई थी.