नई दिल्ली, । टेरर-फंडिंग मामले में आरोपित मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज, मुनीर अहमद कटारिया और अर्शीद अहमद टोंच की नजरबंदी अवधि को पटियाला हाउस कोर्ट ने 50 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है।पटियाला हाउस कोर्ट के विशेष एनआइए न्यायाधीश परवीन सिंह ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) द्वारा यूएपीए की धारा-43 डी (दो)(बी) के प्रविधान के तहत जांच की अवधि बढ़ाने की मांग करने वाले आवेदन को स्वीकार करते हुए उक्त आदेश दिया।
