नई दिल्ली, । विराट कोहली ने अचानक से भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़कर सबको सकते में डाल दिया। बतौर टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने काफी सफलता अर्जित की और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट में अपने देश के अलावा विदेशों में भी काफी सफलता अर्जित की। बतौर कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कई रिकार्ड्स भी अपने नाम पर दर्ज किए।
टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान कोहली ने ठोके थे 20 शतक
टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने कुल 20 शतक लगाए और इस मामले में दूसरे नंबर पर रहे। क्रिकेट के सबसे लंबे फार्मेट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकार्ड ग्रीम स्मिथ के नाम पर दर्ज है और उन्होंने कुल 25 शतक लगाए थे। वहीं 20 शतक के साथ विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान
25 – ग्रीम स्मिथ
19 – रिकी पोंटिंग
15 – एलन बार्डर
15 – स्टीव स्मिथ
15 – स्टीव वा