बैंगलोर। हमेशा बेहतर कारें बनाने के टोयोटा के दर्शन के क्रम में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बुधवार को नयी टोयोटा फॉरच्यूनर और एक्सक्लूसिव न्यू लीजेन्डर पेश की। एक दशक से भी ज्यादा समय से फॉरच्यूनर लोगों की चाहत वाला एसयूवी रहा है। नए फॉरच्यूनर में नई बाहरी खासियतें भी हैं जैसे सृदृढ़ दिखने वाला नया फ्रंट ग्रिल, स्कल्पटेड साइड-पौनटून आकार का बंपर और इस तरह यह नेतृत्व वाली अपनी उपस्थिति को मजबूत करता है। हेडलैम्प की नई डिजाइन एक खास और तेज एलईडी लाइन गाइड के साथ, दिन में जलने वाले लैम्प्स और सुपर क्रोम मेटैलिक फिनिशिंग के साथ मल्टी एक्सिस स्पोक अलॉय व्हील्स इसे देखने में लक्जरीयस बनाते हैं।नया फॉरच्यूनर मौजूदा रंगों दृ फैंटम ब्राउन, सुपर व्हाइट, ऐटीट्यूड ब्लैक, अवंत ग्रेड ब्रोन्ज, ग्रे मेटैलिक, सिल्वर मेटैलिक, पर्ल व्हाइट क्रिस्टल शाइन के साथ एक नए रंग स्पार्कलिंग ब्लैक क्रिस्टल शाइन में भी उपलब्ध है। इस मौके पर टीकेएम ने लीजेन्डर भी पेश किया। इसकी बोल्ड खासियतें स्पष्ट अंतर प्रस्तुत करती हैं जो इसे ज्यादा कूल और भविष्य के लिए उपयुक्त बनाती हैं। किनारों पर कैटमरैन मजबूत वर्टिकल प्रमुखता तैयार करते हैं और सुनिश्चित करते हैं। इसके अलावा, लीजेन्डर के लिए हेडलैम्प की एक खास डिजाइन तैयार की गई है – स्प्लिट क्वैड एलईडी हेडलैम्प वाटरफॉल एलईडी लाइन गाइड सिग्नेचर के साथ जो सर्वश्रेष्ठ रोशनी सुनिश्चित करता है। नए फॉरच्यूनर की पेशकश पर अपने विचार साझा करते हुए टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन के मुख्य अभियंता श्री योशिकी कोनिशी ने कहा नए फॉरच्यूनर का विकास ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया की हमारी समझ से हुआ है। मकसद वाहन की मजबूती का विकास करना और इसे शक्तिशाली उपस्थिति तथा विशिष्टता देना था जो किसी और के पास नहीं है। इस लांच पर टिप्पणी करते हुए टीकेएम के प्रबंध निदेशक श्री मसाकाजु योशिमुरा ने कहा एक दशक से भी ज्यादा समय से फॉरच्यूनर ने साबित किया है कि वह सबसे विश्वसनीय एसयूवी है और देश के कोने-कोने में ग्राहकों के लिए सर्वोच्च पसंदीदा बन चुका है। अपने विचारों की चर्चा करते हुए टीकेएम के वाइस प्रेसिडेंट श्री नवीन सोनी ने कहा, हम भारत में अपने ग्राहकों के लिए पूरी तरह नया फॉरच्यूनर और लीजेन्डर पेश करते हुए खुश हैं। लीजेन्डर के साथ फॉरच्यूनर की श्रृंखला से हमारे ग्राहकों की बढ़ती अपेक्षाओं का पता चलता है जो स्टाइल, आराम और प्रदर्शन में सर्वश्रेष्ठ चाहते हैं। ग्राहक सबसे पहले, के अपने रुख पर चलते हुए हमलोगों ने न सिर्फ इन अपेक्षाओं की पूर्ति करने की कोशिश की है बल्कि नए फॉरच्यूनर और लीजेन्डर की पेशकश करके उससे आगे निकलने की कोशिश की है। नए फॉरच्यूनर और एक्सक्लूसिव लीजेन्डर के लिए बुकिंग जारी है। ग्राहक इन कारों की बुकिंग ऑनलाइन भी कर सकते हैं या निकटतम टोयोटा डीलरशिप पर आ सकते हैं।