सोनभद्र

ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम की मौत


ट्रैक्टर पर बैठकर पड़ोस में जा रहा था अर्नम, आ गया पहिये के नीचे
सिंगरौली। मोरवा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 5 स्थित बधिया मोहल्ला में मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से 5 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। वाकए की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार सुबह 8 बजे वार्ड क्रमांक 5 स्थित बधिया मोहल्ला में रहने वाले गोविंद सिंह गोड का 5 वर्षीय पुत्र अर्नम सिंह गोड पड़ोस के ही रहने वाले व्यक्ति के ट्रैक्टर पर बैठकर झूमरिया टोला तरफ जाने लगा। तभी झटका लगने पर ट्रैक्टर से गिरकर वह पहिए के नीचे आ गया। इस हादसे में घटनास्थल पर ही बालक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मां-बाप पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मोरवा निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक संतोष सिंह सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करते हुए वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है।
————————