मधुरीमां सत्संग समिति की ओर से चन्दुआ छित्तुपूर में माता चौकी के कार्यक्रम का हुआ आयोजन
वाराणसी। मधुरीमां सत्संग समिति की महिलाओ ने चन्दुआ छित्तुपूर स्थित एकता पार्क में रविवार की शाम माता की चौकी एवं डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। समिति की अध्यक्ष माधुरी तिवारी ने बताया कि उपस्थित महिलाओं ने मां को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया। श्रद्धालुओं ने बड़े हर्षोल्लास और भक्ति भाव से प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद महिलाओं ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर मैया को खूब रिझाया। शाम को संध्या आरती ढोल नगाड़ों और शंख ध्वनि के बीच हुई। आरती के बाद पूरा परिसर माता के जयकारों से गूंज उठा। समिति की ओर से रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का मन जीत लिया। समिति की अनेक महिलाओं ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य रूप से माधुरी तिवारी, ,शिल्पी श्रीवास्तव,किरन श्रीवास्तव,सुनिता श्रीवास्तव,राज शेखर पूनम ओझा,सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद रही।